Thursday, December 4, 2025

अपनी सास की मौत के बाद अर्चना पूरन सिंह को लगाने पड़े थे हंसी के ठहाके! वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

Archana Puran Singh: दूर-दूर से जितनी ही फिल्मी दुनिया हमें चकाचौंध से भरी नजर आती है लेकिन यह रंगीन दिखने वाली जिंदगी कहीं ज्यादा चैलेंजिंग भरी होती है। कभी-कभी हम जो करना नहीं चाहते हैं मजबूरी में हमें वह करना पड़ता है। आज हम ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अपनी सास के निधन के बाद जोर-जोर से ठहाके मार कर हंसना पड़ा था। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि अर्चना पूरन सिंह है जो कॉमेडी शो को जज करती हैं। इस समय अर्चना पूरन सिंह कपिल शर्मा का नया शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में बतौर जज नजर आ रही हैं। अर्चना पूरन सिंह ने अपने लंबे करियर में फिल्मों के अलावा कहीं कॉमेडी शो जज किए हैं।

मजबूरी में सास की मौत के बाद लगाने पड़े थे ठहाके

एक बार एक इंटरव्यू के दौरान अर्चना पूरन सिंह ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया था कि,’जब मैं कॉमेडी सर्कस शो को जज कर रही थी। तब उस दौरान मेरी सासू मां अस्पताल में भर्ती थी। एक दिन जब मैं सेट पर पहुंची तो मुझे कॉल आया कि मेरी सास का निधन हो गया है। मैंने तुरंत ही यह बात मेकर्स को बताई और कहा कि मुझे फौरन जाना पड़ेगा लेकिन उन्होंने मुझे रोक लिया ‌। उन्होंने यह बोलकर मुझे रोक की मैम प्लीज आप 15 मिनट के अंदर अपने कुछ रिएक्शन सूट करवा लीजिए फिर आप चली जाना। मेरे सारे रिएक्शन हंसने वाले ही थे।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hanan Jafry (@hananjafry)

वो पल मैं कभी नहीं भूल सकती-अर्चना

अर्चना पूरन सिंह ने आगे बताते हुए कहा कि वह पल में कभी नहीं भूल सकती मैं अंदर से रो रही थी लेकिन बैठकर जोर-जोर से मुझे ठाहके लगाने पड़े। मैं वह पल कभी भी नहीं भूल सकती। मैं उस वक्त सिर्फ और सिर्फ अपनी सास का चेहरा याद कर रही थी। यह मेरे लिए बहुत ही ट्राॅमेटिक था यह मेरी लाइफ का सबसे मुश्किल समय था। मुझे मजबूरी में हंसना पड़ा। मैं अपनी सास के बेहद करीब थी। भगवान ये दिन किसी को ना दिखाएं।

Read More-नमित मल्होत्रा के बर्थडे सेलिब्रेशन में पत्नी आलिया भट्ट के साथ पहुंचे रणबीर कपूर, 6 करोड़ की न्यू लग्जरी कार में दिखे कपल

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img