Bigg Boss 17 में होगी अनुपमा की बहू किंजल की एंट्री, शो से कह चुकी है अलविदा!

निर्माता ने जल्द ही इस सप्ताह कई एलिमिनेशन का प्लान बनाकर चीजों को उसमें मसालेदार बनाने का फैसला किया है। एलिमिनेशन के बाद हमें शो में कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्रीज देखने को मिलेंगे।

553
Bigg Boss 17

Bigg Boss 17: टेलीविजन का पॉपुलर शो अनुपम में किंजल का किरदार निभाने वाली निधि शाह ने शो से अलविदा कह दिया है। अब खबरें सामने आ रही है की एक्ट्रेस निधि शाह सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में एंट्री कर सकती हैं। निर्माता ने जल्द ही इस सप्ताह कई एलिमिनेशन का प्लान बनाकर चीजों को उसमें मसालेदार बनाने का फैसला किया है। एलिमिनेशन के बाद हमें शो में कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्रीज देखने को मिलेंगे।

ये स्टार मचा रहे हैं धमाल

बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ नजर आ रही है वही ऐश्वर्या शर्मा भी अपने पति नील भट्ट के साथ दिखाई दे रही है। अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन के बीच अक्सर शो में लड़ाई देखने को मिलती है। हफ्ते के बीच में ही इस बार दर्शकों ने नावीद शोले की एलिमिनेट होते हुए देखा है। लेटेस्ट एपिसोड में दश को नहीं देखा कि अंकिता लोखंडे, सनी आर्या, अनुराग डोभाल, सना रईस खान और जिग्ना वोरा नॉमिनेट हो गए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

अनुपमा की इस एक्ट्रेस को भी किया गया अप्रोच

किंजल का किरदार निभाने वाली निधि शाह को ही नहीं एक्ट्रेस तस्नीम नेरूरकर को भी इस शो के लिए अप्रोच किया गया है। वह अनुपमा शो में भी नजर आ चुकी हैं। निधि शाह को अनुपमा टीवी सीरियल से अच्छी खासी पहचान मिली है। इस टीवी शो में निधि शाह ने अनुपमा की बहू किंजल का किरदार निभाया था।

Read More-Naga Chaitanya ने जन्मदिन पर फैंस को दिया पड़ा तोहफा, रिलीज किया ‘धूथा’ का ट्रेलर