Wednesday, December 3, 2025

Aayushman Khurana ने उड़ाया श्रीलंका के खराब प्रदर्शन का मजाक! शेयर किया पोस्ट

Aayushman Khurana: इस समय भारत के लोग विश्व कप 2023 से का लुफ्त उठा रहे हैं। भारतीय टीम के फैंस हर मैच में भारी संख्या में मैदान पर टीम इंडिया का मनोबल बढ़ाने के लिए पहुंचते हैं। विश्व कप 2023 में आम लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी भारतीय टीम को खूब चीयर कर रही हैं। इस बीच बॉलीवुड के फेमस अभिनेता आयुष्मान खुराना ने भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे मैच के बीच एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें आयुष्मान खुराना ने श्रीलंका के खराब मजे लेते हुए नजर आए हैं।

आयुष्मान खुराना ने लिए श्रीलंका के मजे

बॉलीवुड की फेमस अभिनेता आयुष्मान खुराना भी क्रिकेट को खूब पसंद करते हैं और वह आए दिन टीम इंडिया का मैच देखते रहते हैं। इसी बीच बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आसमान खुराना ने भारत और श्रीलंका के मैच का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। यह फोटो उस दौरान की है जब श्रीलंका ने मैच दौरान पर ही अपने तीन विकेट खो दिए थे। आयुष्मान खुराना ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि “मैं कहने वाला था जीतने के लिए सब दो-दो हाथ लगाना यारों। इनका तो तीसरा भी गिर गया।”

ड्रीम गर्ल 2 में नजर आए थे आयुष्मान खुराना

अगर हम बॉलीवुड के स्टार अभिनेता आयुष्मान खुराना के एक्टिंग करियर की बात करें तो एक्टर कुछ दिनों पहले ड्रीम गर्ल 2 में नजर आए थे। ड्रीम गर्ल 2 आयुष्मान खुराना की बहुत ही कॉमेडी मूवी थी। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा अनन्या पांडे भी लीड रोल में नजर आई। अनन्या पांडे और आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 फिल्म 24 अगस्त को रिलीज हुई थी।

Read More-मांग में सिंदूर,गले में मंगलसूत्र, लाल साड़ी पहन कैटरीना कैफ ने मनाया करवा चौथ, पत्नी को देखते रह गए विक्की

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img