Wednesday, December 24, 2025

‘अनुपमा’ के शूटिंग सेट पर लगी भीषण आग, सब कुछ जलकर हुआ खाक

Anupama Serial: टेलीविजन का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ काफी लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। अब इसी बीच अनुपमा के सेट से एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है। अनुपमा की शूटिंग सेट पर भीषण आग लग गई है बताया जा रहा है  घटना सोमवार को तड़के सुबह करीब 5 बजे की है, जब शूटिंग करीब 2:00 बजे बाद शुरू ही होने वाली थी आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही देर में अनुपमा का पूरा सेट जलकर खाक हो गया।

शूटिंग सेट पर लगी आग

शूटिंग सेट पर लगी भी सड़क में किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई। रिपोर्ट की माने तो जिस समय आग लगी तब कई क्रू मेंबर्स और कर्मचारी शूटिंग की तैयारियों में लगे हुए थे। अगर कुछ देर बाद यह आग लगी होती तो सो की शूटिंग शुरू हो चुकी होती और परिणाम बहुत भयंकर हो सकता था। वही इस घटना पर ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने जांच की मांग उठाई है।

AICWA ने घटना की कड़ी निंदा

ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन की तरफ से आग लगने के कारणों को लेकर हाई लेवल की जांच किए जाने की मांग उठाई है। ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश श्याम लाल गुप्ता ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से आग की इस घटना की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि गुप्ता ने मुंबई के श्रम आयुक्त और फिल्म सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर तत्काल निलंबित करने की मांग की है। उन्होंने सुरक्षा नियम लागू होने पर उन्हें विफल बताते हुए घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

Read More-यशस्वी के बाद गिल-पंत का शतक, भारत ने बना दिए 471 रन, फिर भी दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img