Video: पिता अरबाज की दूसरी शादी में खुशी से झूम उठे 21 साल के अरहान खान, नई अम्मी के साथ लगाए ठुमके

फेमस एक्टर अरबाज खान के बेटे का नाम अरहान खान है अरहान खान अपने पिता की दूसरी शादी में शामिल हुए हैं। अरबाज खान और शौरा खान की शादी में अरहान खान की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे।

472
Arhaan Khan Video

Arhaan Khan Video: इस समय सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के फेमस अभिनेता अरबाज खान सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं। क्योंकि 56 साल के अरबाज खान दूसरी बार शौरा खान के दूल्हा बने हैं। आपको बता दे कि बॉलीवुड के फेमस एक्टर अरबाज खान के बेटे का नाम अरहान खान है अरहान खान अपने पिता की दूसरी शादी में शामिल हुए हैं। अरबाज खान और शौरा खान की शादी में अरहान खान की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे।

नई अम्मी के साथ नाचे अरहान

अरबाज खान के बेटे की उम्र 21 साल है। 21 साल के अरहान खान अपने पिता अरबाज खान की दूसरी शादी में बड़े ही खुशी से शामिल हुए हैं। अरहान खान ने शौरा खान और पिता अरबाज खान की शादी में खूब मस्ती की है। अरहान खान ने अपने पिता अरबाज खान के दूसरी शादी में एक्टर के साथ गाना भी गया है।और तो वही अपनी नई अम्मी शौरा खान के साथ स्टेज पर डांस भी किया है। अरहान खान और शौरा खान के डांस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nir_haan (@nir_haan)

मलाइका और अरबाज के बेटे हैं अरहान

आपको बता दे कि 21 साल के अरहान खान के पिता का नाम अरबाज खान है तो वही उनकी जन्म देने वाली माता का नाम मलाइका अरोड़ा है। बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने 12 दिसंबर 1998 में फेमस अभिनेता अरबाज खान के साथ शादी की थी। इसके बाद मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान 9 नवंबर 2002 को पहली बार माता-पिता बने।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nir_haan (@nir_haan)

मलाइका अरोड़ा ने एक बेटे को जन्म दिया था। इसके बाद मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने अपने बेटे का नाम अरहान खान रखा था। बाद में मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान अलग हो गए।

Read More-दूसरी बार दूल्हा बनेंगे 56 साल के Arbaaz Khan, बहन अर्पिता के घर पहुंचा सलमान-सोहेल सहित पूरा परिवार