यशस्वी ने तोड़ा सचिन और विराट का रिकॉर्ड, 22 साल की उम्र में ही रच दिया इतिहास

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में सिर्फ अर्द्ध शतक ही कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं और उन्होंने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।

215
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal: भारतीय टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने छोटे से ही क्रिकेट करियर में अपनी बल्लेबाजी से दुनिया के बड़े से बड़े दिग्गज क्रिकेटरों को दीवाना बना लिया है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में सिर्फ अर्द्ध शतक ही कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं और उन्होंने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।

यशस्वी ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अभी तक यशस्वी जायसवाल ने अपनी घातक बल्लेबाजी से 26 छक्के लगाए हैं। इसके साथ जायसवाल किसी एक टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। क्योंकि इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 छक्के लगाए थे। इसके साथ भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर के टेस्ट फॉर्मेट में सिर्फ 26 छक्के लगाए हैं। लेकिन जायसवाल ने सिर्फ 9वें टेस्ट मैच में ही 29 छक्के लगा दिए हैं। इसके साथ वह विराट कोहली को पीछे छोड़कर किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं।

पूरे किए एक टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन

यशस्वी जयसवाल भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अभी 9वा इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेल रहे हैं लेकिन इस मैच की पहली पारी में ही यशस्वी जायसवाल ने 57 रन बनाए हैं। इसके साथ यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 1000 रनों के आंकड़े को पार कर दिया है। जायसवाल ने अभी तक अपने छोटे से कैरियर में दो दोहरे शतक और एक शतक लगाया है।

Read More-100वां टेस्ट खेल कर रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज