बस दो कदम दूर वर्ल्ड कप ट्रॉफी: भारत ने न्यूजीलैंड को रौंदकर रचा इतिहास, अब सेमीफाइनल में उठेगा असली तूफान

55
ind w

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 68 रनों से शानदार जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली. स्मृति मंधाना (112 रन) और युवा खिलाड़ी प्रतिका शर्मा (87 रन) की शतकीय साझेदारी ने भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन लाइन और लेंथ से कीवी टीम की कमर तोड़ दी. झूलन गोस्वामी जैसी अनुभवी गेंदबाजों की अनुपस्थिति के बावजूद नई पीढ़ी की बॉलर ने शानदार नियंत्रण दिखाया.

मंधाना-प्रतिका की साझेदारी बनी मैच का टर्निंग पॉइंट

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत कुछ धीमी रही, लेकिन तीसरे विकेट पर स्मृति मंधाना और प्रतिका शर्मा ने मिलकर 165 रनों की साझेदारी कर मुकाबले का रुख पूरी तरह पलट दिया. मंधाना ने अपने क्लासिकल कवर ड्राइव और हवाई शॉट्स से दर्शकों का दिल जीत लिया, जबकि प्रतिका ने धैर्य और तकनीक का उम्दा मिश्रण पेश किया. आखिरी ओवरों में हरलीन देओल और ऋचा घोष की तेजतर्रार पारी ने भारत का स्कोर 287/6 तक पहुंचा दिया.

गेंदबाजों ने दिखाई सटीकता, न्यूजीलैंड को झुकाया सिर

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत खराब रही. रेणुका सिंह ठाकुर ने शुरुआती ओवरों में दो विकेट चटकाए, वहीं पूनम यादव और दीप्ति शर्मा ने बीच के ओवरों में रनों पर रोक लगाकर दबाव बनाए रखा. कप्तान हरमनप्रीत कौर की कप्तानी इस मैच में रणनीतिक रूप से बेहतरीन रही — फील्डिंग सेटअप और बॉलर रोटेशन ने विपक्षी टीम को जकड़ लिया. न्यूजीलैंड की पूरी टीम 44.3 ओवर में 219 रन पर ढेर हो गई.

भारत अब ‘गोल्डन मिशन’ की ओर, अगला मैच सेमीफाइनल में

भारत ने ग्रुप स्टेज में पांच में से चार मुकाबले जीतकर 8 अंकों के साथ सेमीफाइनल में एंट्री की है. अब टीम का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले क्वालिफायर के नतीजे पर निर्भर करेगा. बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा सकता है. भारतीय टीम पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी से इतने करीब है और पूरी उम्मीद है कि हरमनप्रीत की सेना इस बार इतिहास रच देगी.

फैंस में जश्न, सोशल मीडिया पर छाया ‘Women in Blue’ का जलवा

भारत की जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल है. सोशल मीडिया पर #WomenInBlue ट्रेंड कर रहा है. क्रिकेट फैंस मंधाना और प्रतिका की जोड़ी को “वुमन वर्जन ऑफ सचिन-सीवाग” तक कहने लगे हैं. हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा – “हम अब बस दो कदम दूर हैं, लेकिन यह सफर आसान नहीं होगा. यह जीत पूरे देश के लिए है.” अब सभी की नजरें सेमीफाइनल पर टिकी हैं, जहां जीत से भारत का नाम क्रिकेट इतिहास में अमर हो सकता है.

Read More-Shubman Gill Viral Video: ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तानी फैन ने की ‘नापाक हरकत’, भारतीय कप्तान से बोली ये बात