लोकसभा चुनाव की वजह से विदेश में होगा IPL का दूसरा फेज? BCCI ले सकता है बड़ा फैसला

19 अप्रैल से भारत में लोकसभा चुनाव शुरू होने जा रहा है। जिसको लेकर अब बीसीसीआई आईपीएल 2024 के दूसरे फेज का आयोजन विदेश में करने के बारे में सोच सकता है।

324
IPL

IPL 2024: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कुछ दिनों पहले आईपीएल 2024 के पहले फेज का ऐलान कर दिया था जिसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 21 मैचों के शेड्यूल को जारी कर दिया था। इसके बाद आईपीएल 2024 के दूसरे फेज का शेड्यूल बीसीसीआई लोकसभा चुनाव की तारीख आने के बाद तय करेगा। इसके बाद चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की डेट का ऐलान कर दिया है। क्या अब आईपीएल 2024 के दूसरे फेज का आयोजन बीसीसीआई विदेश में करेगा?

क्या विदेश में होगा आईपीएल 2024?

19 अप्रैल से भारत में लोकसभा चुनाव शुरू होने जा रहा है। जिसको लेकर अब बीसीसीआई आईपीएल 2024 के दूसरे फेज का आयोजन विदेश में करने के बारे में सोच सकता है। क्योंकि कई बार बीसीसीआई विदेश में आईपीएल का आयोजन कर चुका है। लेकिन अभी तक बीसीसीआई ने दूसरे फेज के शेड्यूल को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन आईपीएल 2024 के शुरुआती 17 दिन के सभी मैच भारत में ही खेले जाएंगे।

22 मार्च से शुरू होगा आईपीएल

आईपीएल 2024 का पहला मैच 22 मार्च को खेला जाएगा जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स एक दूसरे के खिलाफ खेल कर टूर्नामेंट का आगाज करेंगे। इसके बाद 7 अप्रैल को पहले पेज का समापन हो जाएगा जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस का मैच होगा।

Read More-36 साल के इस सलामी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने लिया संन्यास, किया रिटायरमेंट का ऐलान