बारिश बिगाड़ेगी IPL 2025 के फाइनल का खेल! आज कितने प्रतिशत है अहमदाबाद में बारिश की संभावना

आरसीबी और पंजाब के बीच अहमदाबाद में होने वाले आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले से पहले मौसम को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।

216
IPL 2025 Final

IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 3 जून को रखा गया है। जिस कारण आज 3 जून को आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल फाइनल को देखने के लिए फैंस बेताब हैं। आरसीबी और पंजाब के बीच अहमदाबाद में होने वाले आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले से पहले मौसम को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।

अहमदाबाद में कैसा रहेगा मौसम?

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड है जहां पर बीसीसीआई आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबले आयोजित कर रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आज 3 जून को पंजाब और बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले के दिन बारिश की संभावना नहीं है मौसम विभाग के अनुसार आज अहमदाबाद में 20 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है। जिस कारण फैंस को पूरा खेल देखने को मिल सकता है।

क्वालीफायर 2 में हुई थी बारिश

आपको बता दें कि आईपीएल 2025 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला भी गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही रखा गया था जहां पर पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया था। लेकिन पंजाब और मुंबई के बीच मुकाबले में बारिश ने खलल डाल दी थी। जिस कारण पंजाब और मुंबई के बीच दूसरा क्वालीफायर मुकाबला 7:30 की जगह 9:45 पर शुरू हो पाया था।

Read More-श्रेयस के तूफान से उड़ी मुंबई इंडियंस, जीत के साथ IPL 2025 के फाइनल में पहुंची पंजाब किंग