MI vs PBKS: आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट के प्ले ऑफ में चार टीमों ने अपनी जगह पक्की की थी। इसके बाद एलिमिनेटर मुकाबले मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच हुआ था। इसके बाद गुजरात टाइटंस को मुंबई इंडियंस ने हरा दिया और दूसरे क्वालीफायर मैच में अपनी जगह बना ली। वहीं पंजाब किंग्स को पहले क्वालीफायर मैच में हर का सामना करना पड़ा था जिस कारण आज दूसरा क्वालीफायर मुकाबले पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा लेकिन बारिश अगर इस मैच में होती है तो मुंबई को बड़ा झटका लग सकता है।
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
आईपीएल 2025 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबले गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रखा गया है मौसम विभाग के अनुसार मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले में अहमदाबाद में बारिश की संभावना बहुत ही कम है। जिस कारण फैंस को पूरा मैच देखने को मिल सकता है इसके अलावा आईपीएल की तरफ से अतिरिक्त समय का भी प्रावधान रखा गया है। हालांकि इस मैच के लिए कोई भी रिजर्व डे की घोषणा नहीं हुई है।
अगर रद्द हुआ मैच तो क्या होगा?
अगर बारिश के कारण मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स का मुकाबला रद्द हो जाता है तो मुंबई इंडियंस के फैंस को सबसे बड़ा झटका लगेगा क्योंकि नियम के अनुसार अगर क्वालीफायर मैच में बारिश होती है तो अंक तालिका में आगे रहने वाली टीम को फाइनल में जाने का मौका मिलेगा। जबकि अंक तालिका में पंजाब पहले नंबर पर है। जिस कारण अगर मुकाबला रद्द होता है तो पंजाब किंग्स बिना दूसरा क्वालीफायर मैच खेले हुए फाइनल में पहुंच जाएगी और मुंबई इंडियंस का चैंपियन बनने का सपना टूट जाएगा।
Read More-साई सुदर्शन का IPL में बड़ा कारनामा, बन गया ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज