Sunday, December 28, 2025

जसप्रीत बुमराह को नहीं मिलेगी टेस्ट की कप्तानी? सामने आई बड़ी वजह

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अचानक आईपीएल 2025 के बीच अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर से संन्यास की घोषणा कर दी। रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को अब टेस्ट टीम के लिए नए कप्तान का चयन करना होगा भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाना है। टीम इंडिया के कप्तान बनने की रेस में जसप्रीत बुमराह का नाम सामने आ रहा था लेकिन अब जसप्रीत बुमराह के कप्तान बनने को लेकर बड़ा अपडेट आया था।

बुमराह नहीं बनेंगे कप्तान?

भारतीय क्रिकेट टीम के खूंखार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे। लेकिन हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में बताया गया है कि जसप्रीत बुमराह 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलने को तैयार नहीं है वर्कलोड के कारण जसप्रीत बुमराह को बीसीसीआई कप्तान नहीं बनना चाहता है। बीसीसीआई उस खिलाड़ी को टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बनाएगा जो निरंतर टीम इंडिया का हिस्सा रह सके।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चोटिल हुए थे बुमराह

जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं और जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के सबसे सबसे बड़े मैच विनर हैं। जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज में छोटे हो गए थे वर्कलोड ज्यादा होने के कारण जसप्रीत बुमराह को काफी लंबे समय तक विकेट से दूर रहना पड़ा था और वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट भी नहीं खेल पाए थे इसी वजह से जसप्रीत बुमराह पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलने को राजी नहीं है।

Read More-BCCI के मनाने पर भी नहीं माने विराट कोहली, टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास? वायरल हो रही पोस्ट

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img