फिर शुरू होने वाला है IPL 2025, गुजरात टाइटंस ने शुरू किया अभ्यास

भारत और पाकिस्तान के बीच सीज फायर हो गया है और दोनों देश एक दूसरे के साथ शांति के लिए राजी हो गए हैं। इसके बाद आईपीएल 2025 पर से शुरू हो सकता है और गुजरात टाइटंस ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है।

81
ipl 2025 captains

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के टूर्नामेंट को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल के द्वारा कुछ समय के लिए रद्द कर दिया गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही लड़ाई के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2025 को बीच में ही रोकने का फैसला किया था। भारत और पाकिस्तान के बीच सीज फायर हो गया है और दोनों देश एक दूसरे के साथ शांति के लिए राजी हो गए हैं। इसके बाद आईपीएल 2025 पर से शुरू हो सकता है और गुजरात टाइटंस ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है।

गुजरात शुरू किया अभ्यास

आईपीएल 2025 में प्लेऑफ के सहित 16 मैच बचे हैं। आईपीएल 2025 का टूर्नामेंट कुछ समय के लिए रद्द होने के बाद सभी विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट गए थे इसके बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को भारत वापस लौटने को कहा है। इसके बाद अब आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट को लेकर गुजरात टाइटंस ने अभ्यास शुरू कर दिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में गुजरात के खिलाड़ियों को अभ्यास करते हुए देखा गया है। हालांकि अभी इंग्लैंड टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी टीम का हिस्सा नहीं है।

टॉप पर है गुजरात टाइटंस

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के कप्तानी शुभमन गिल करते हुए नजर आ रहे हैं।शुभमन गिल की कप्तानी वाले गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में धमाकेदार रहा है आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस अंक तालिका में पहले नंबर पर बनी हुई है और गुजरात टाइटंस प्ले ऑफ के करीब पहुंच गई है। अभी तक गुजरात ने आईपीएल 2025 में 11 मैच खेले हैं जिसमें गुजरात को आठ मैच में जीत मिली है और तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

Read More-BCCI के मनाने पर भी नहीं माने विराट कोहली, टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास? वायरल हो रही पोस्ट