Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने राहुल द्रविड़ के कोचिंग कार्यकाल में वनडे विश्व कप 2023 का टूर्नामेंट खेला है। पूरे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम को फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। फाइनल मैच के बाद ही टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल खत्म हो गया था। इसके बाद अब सवाल उठ रहा है कि बीसीसीआई अब टीम इंडिया के मुख्य कोच के तौर पर किस मेगा या राहुल द्रविड़ ही आगे टीम इंडिया के कोच बने रहेंगे। इसी बीच बीसीसीआई ने हेड कोच को लेकर आधिकारिक ऐलान कर दिया है।
द्रविड़ ही रहेंगे टीम इंडिया के कोच
बीसीसीआई ने ऑफिशल इन स्टेटमेंट जारी करते हुए कंफर्म कर दिया है कि आगे भी टीम इंडिया के हेड कोच के पद पर राहुल द्रविड़ कायम रहेंगे। राहुल द्रविड़ को एक बार फिर से भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। बीसीसीआई ने इस बात की अधिकारी घोषणा करते हुए कहा है कि “हाल ही में संपन्न हुए आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के बाद उनके कॉन्ट्रैक्ट की अवधि समाप्त होने के बाद बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के साथ सार्थक चर्चा की और सर्वसम्मति से कार्यकाल को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है।”
NEWS 🚨 -BCCI announces extension of contracts for Head Coach and Support Staff, Team India (Senior Men)
More details here – https://t.co/rtLoyCIEmi #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) November 29, 2023
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज खेल रही टीम इंडिया
वनडे विश्व कप खत्म होते ही भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है जिसमें भारतीय टीम का कोच बीबीएस लक्ष्मण को बनाया गया है। अभी तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन T20 मैच खेले गए हैं जिसमें भारतीय टीम ने शुरुआती तो मैच जीते हैं तो वही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने तीसरा मैच जीत कर शानदार वापसी की है। लेकिन इसके बावजूद भी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 5 मैचों की T20 सीरीज में अभी तक 2-1 से आगे बनी हुई है।
Read More-Prasiddh Krishna बने भारत की हार के सबसे बड़े विलेन, भारतीय गेंदबाज के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड