Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में होने वाली चैंपियन ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट को लेकर लगातार माहौल गर्माता जा रहा है क्योंकि भारत सरकार ने पहले से ही साफ कर दिया है कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाने वाले हैं क्योंकि भारत सरकार भारतीय खिलाड़ियों को लेकर किसी भी तरह का कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है। इसी बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जिसके बाद तेजस्वी यादव चर्चा में आ गए हैं।
तेजस्वी यादव ने दिया बड़ा बयान
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है जिस कारण तेजस्वी यादव का नाम चर्चा में आ गया है जहां पर तेजस्वी यादव ने चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना बयान देते हुए कहा “राजनीति को खेलों से जोड़ना अच्छी बात नहीं है। क्या ओलंपिक्स में हर कोई भाग नहीं लेता? फिर भारतीय टीम पाकिस्तान क्यों ना जाए? अगर प्रधानमंत्री मोदी वहां बिरयानी खाने जाएं तो वहां जाना अच्छा है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम का वहां जाना अच्छा क्यों नहीं है?”
पाकिस्तान जाने के सपोर्ट में नहीं फैंस!
ज्यादातर भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने की सपोर्ट में नहीं है। कई क्रिकेट भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को खेलने को लेकर अपनी तरह-तरह की राय रख रहे हैं। अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अंतिम फैसला नहीं हुआ है लेकिन भारतीय टीम का रूख साफ है वह पाकिस्तान नहीं जाएगी।
Read More-रोहित की टीम से अलग होते ही इमोशनल हुए ईशान किशन, मुंबई इंडियंस से जुदा होने पर कही ये बात