‘इंडिया जाओ और उन्हें वही मारो…’ चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ये क्या बोलकर शोएब अख्तर

इसी बीच चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने एक बड़ा बयान दे डाला है और भारतीय टीम पर निशाना साधा है।

157
shoaib akhtar

Champion Trophy 2025: पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही है क्योंकि भारतीय टीम पाकिस्तान जाने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है जिस कारण पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत करना पड़ सकता है। इसी बीच चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने एक बड़ा बयान दे डाला है और भारतीय टीम पर निशाना साधा है।

टीम इंडिया पर भड़के शोएब अख्तर

भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान न जाने को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपना रिएक्शन दिया है जहां पर उन्होंने भारतीय टीम को लेकर देखा बयान दिया है शोएब अख्तर ने कहा “आपको होस्टिंग राइट्स और रेवेन्यू के लिए पेमेंट किया जा रहा है। यह ठीक है। हम समझते हैं। पाकिस्तान का स्टांस भी अपनी जगह बिल्कुल ठीक था। ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए था। जब हम अपने देश में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने में सक्षम हैं, तो वो आने से मना कर रहे हैं। जहां तक भारत में खेलने की बात है तो हमें दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहिए। हमारी टीम को वहां जाना चाहिए। मेरा हमेशा से मानना है कि इंडिया जाओ और उन्हें वहीं मारो हराओ। भारत में खेलो और उन्हें वहीं हरा के आओ।”

हाइब्रिड मॉडल पर राजी पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान बुलाने की पूरी कोशिश कर रहा है। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम का रुख साफ है वहां पाकिस्तान नहीं जाएगी जिस कारण पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत करना होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल को लेकर करने पर तैयार भी है।

Read More-अभ्यास मैच में जीत के बाद गदगद हुए रोहित शर्मा, टीम इंडिया को लेकर दे दिया बड़ा बयान