‘मांगे पूरी हुए बिना नहीं जाएंगे घर..’, दिल्ली कूच पर अड़े किसान, पुलिस बोली-किसी भी कीमत पर एंट्री नहीं

124
Farmers Protest

Farmers Protest: अपनी मांगों को लेकर किसान दिल्ली के लिए कूच कर चुक हैं।उत्तर प्रदेश के कई किसान संगठन आज संसद का घेराव करने वाले हैं। चार से पांच हजार किसानों के दिल्ली मार्च के कारण जगह-जगह ट्रैफिक जाम हो गया है। नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास लंबा जमा लगा है। वही दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात है।भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान दिल्ली कूच करने के लिए नोएडा के महा माया फ्लाईओवर पर इकट्ठा हुए।

दिल्ली कूच करने के लिए जिद पर अड़े किसान

वही किसान दिल्ली कूच करने के लिए जिद पर अड़ गए हैं। एक किसान नेता ने कहा,”सरकार और अधिकारियों के पास हमारी मांगे पूरी करने का समय है। इसके बिना हम घर नहीं लौटेंगे। हमने उन्हें पहले ही अपने कार्यक्रम बता दिए हैं अगर वह शाम तक कुछ घोषणा नहीं करेंगे तो हम आगे अपने कार्यक्रम घोषित करेंगे।”

क्या बोले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान?

किसानों के दिल्ली कूच करने पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “सरकार किसानों की बात सुनने और उनसे बात करने के लिए तैयार है। पिछली बार भी सरकार ने बिना किसी शर्त के उन कानूनों को वापस ले लिया था जिन पर उन्हें आपत्ति थी। इससे सरकार की मंशा का पता चलता है कि केंद्र में हमारी एनडीए पूरी तरह से किसानों की भावनाओं के साथ काम करने की कोशिश कर रही है। सरकार ने बातचीत का रास्ता खुला रखा है। मुझे लगता है कि पहले बातचीत होनी चाहिए।”

Read More-‘अगर आप में हिम्मत है तो…’अपने ऊपर हुए हमले के बाद केजरीवाल ने दी अमित शाह को चुनौती