Harbhajan Singh on Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। विराट कोहली इस समय पूरी दुनिया के क्रिकेट के किंग कहे जाते हैं। क्योंकि विराट कोहली अब एक महान बल्लेबाज बन चुके हैं। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। जिसमें हरभजन सिंह में विराट कोहली से जुड़ा एक पुराना किस्सा बताया है।
कोहली को लेकर क्या बोले भज्जी?
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह एक पॉड कास्ट का हिस्सा बने हैं जहां पर हरभजन सिंह ने विराट कोहली पर बातचीत की है। हरभजन सिंह ने विराट कोहली से जुड़ा एक पुराना किस्सा बताते हुए कहा “अगर मैं कोहली टेस्ट क्रिकेट के बारे में कुछ बताऊं, तो शुरुआत में हम वेस्टइंडीज में थे। उस दौरे पर फिडेल एडवर्ड्स ने उन्हें बहुत परेशान किया था। वह बार-बार आउट हो रहे थे, इसलिए जाहिर तौर पर वह बहुत निराश थे जिसके बाद उन्होंने मुझसे सवाल किया ‘क्या मैं काफी अच्छा हूं?’ मैंने उनसे कहा ‘अगर आप हजार रन नहीं बना पाए तो आपको शर्म आनी चाहिए।आपके पास टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने की काबिलियत है और अगर आप नहीं बना पाए तो यह आपकी अपनी गलती होगी।”
10000 टेस्ट रन बनाने के करीब पहुंचे कोहली
साल 2013 से अभी तक विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 113 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें अभी तक विराट कोहली 8848 रन बना चुके हैं। भविष्य में विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन पूरे कर सकते हैं क्योंकि अभी किंग कोहली इस एतिहासिक रिकॉर्ड 1152 रन पीछे हैं।
Read More-पाकिस्तान की हुई इंटरनेशनल बेइज्जती! घर में घुसकर बांग्लादेश ने किया टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप