Wednesday, December 3, 2025

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर संन्यास लेने वाले थे रोहित शर्मा? इस वजह से बदला था फैसला, हुआ बड़ा खुलासा

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे थे। क्योंकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अचानक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की आखिरी टेस्ट मैच से खुद को टीम से बाहर कर लिया था। इसके बाद रोहित शर्मा के संन्यास की खबरें तूल पकड़ रही थी। इसी बीच रोहित शर्मा को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रोहित शर्मा संन्यास लेने वाले थे।

सन्यास का ऐलान करने वाले थे रोहित शर्मा

इसी बीच भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा को लेकर सबसे बड़ी अपडेट सामने आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठने के बाद रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान करने वाले थे। मेलबर्न टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद रोहित शर्मा सन्यास का मन बना चुके थे और वह आखिरी टेस्ट मैच में संन्यास की घोषणा करने वाले थे।

इस वजह से बदल लिया था मन

आखिरी टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद रोहित शर्मा ने शुभचिंतको और बाहरी सपोर्ट के कारण अपना मन बदल लिया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक सोर्स ने बताया “रोहित शर्मा ने मेलबर्न टेस्ट के बाद मन बना लिया था। अगर रोहित के शुभचिंतकों ने उन्हें अपना मन बदलने के लिए मजबूर ना किया होता तो हमें ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर एक और दिग्गज की रिटायरमेंट देखने को मिल सकती थी।” इसके बाद इंटरव्यू में रोहित शर्मा ने बताया था कि वह सिर्फ टीम के हित के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए हैं वह संन्यास नहीं लेने जा रहे हैं।

Read More-‘मैंने सेकंड बेबी डिलीवर किया…’शादी के 6 महीने बाद ही सोनाक्षी सिंह का चौंकाने वाला पोस्ट वायरल

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img