Wednesday, December 24, 2025

12 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलेंगे विराट कोहली, हेड कोच ने किया कंफर्म

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान आस्ट्रेलिया में खेलते हुए नजर आए थे। इस सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। जिस कारण विराट कोहली की काफी ज्यादा आलोचना भी हुई है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शर्मनाकहार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कई खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के निर्देश दिए हैं। जिस कारण भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी रणजी ट्रॉफी के टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आने वाले हैं इस बात की जानकारी खुद हेड कोच ने दी है।

हेड कोच ने दिया बड़ा बयान

रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली के खेलने पर दिल्ली टीम के हेड कोच सरनदीप सिंह ने बड़ा अपडेट दिया है जहां पर हेड कोच ने बताया “विराट कोहली ने DDCA प्रेसिडेंट रोहन जेटली और टीम मैनेजमेंट से संपर्क साध कर बताया है कि वो रेलवे के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध।” हेड कोच के इस बयान के बाद विराट कोहली का रणजी ट्रॉफी खेलना कंफर्म हो गया है।

12 साल से नहीं खेला डोमेस्टिक क्रिकेट

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पिछले 12 साल से रणजी ट्रॉफी नहीं खेले हैं वह साल 2012 में आखिरी बार रणजी ट्रॉफी के टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आए थे। इसके बाद वह 12 साल बाद इस टूर्नामेंट में वापसी करने जा रहे हैं जिसके बाद विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेलेंगे और फिर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने दुबई जाने वाली है जहां पर विराट कोहली फिर से टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

Read More-ऋषभ पंत बने लखनऊ के नए कप्तान, LSG ने 27 करोड़ की मोटी रकम देकर किया था शामिल

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img