व्हाइट शर्ट,काला चश्मा, 6 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सैफ अली खान, सामने आई पहली झलक

सैफ अली खान के घर के बाहर काफी तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। अस्पताल के बाहर से सैफ अली खान की पहली झलक भी सामने आ गई है।

141
saif ali khan

Saif Ali Khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता सैफ अली खान आज लीलावती हॉस्पिटल से 6 दिन बाद डिस्चार्ज हो गए हैं। सैफ अली खान अस्पताल से अपने पुराने घर फॉर्चून हाइट्स में शिफ्ट हुए हैं। वहीं सैफ अली खान के घर के बाहर काफी तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। अस्पताल के बाहर से सैफ अली खान की पहली झलक भी सामने आ गई है।

मुस्कुराते हुए अस्पताल से निकले सैफ अली खान

सैफ अली खान को लीलावती हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने घर जाने की अनुमति दे दी है। सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सैफ अली खान व्हाइट शर्ट ब्लू जींस और आंखों पर काला चश्मा लगाए नजर आए। उन्होंने हाथ उठाकर पैपराजी को हेलो भी कहा। इस दौरान सैफ अली खान के चेहरे पर स्माइल देखने को मिल रही थी। सैफ अली खान को उनके पुराने घर में शिफ्ट किया गया है। इस घर के बाहर मीडिया और पैपराजी की भारी भीड़ है। घर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

सैफ अली खान को ठीक होने में लग जाएगा एक महीना

बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता सैफ अली खान का इलाज चार डॉक्टरों की टीम कर रही थी। टीम ने बताया कि सैफ अली खान चल पा रहे हैं वह बात भी कर पा रहे हैं लेकिन उन्हें पूरी तरह स्वस्थ होने में एक महीना का समय लगेगा। उनके पीठ में जो आरोपी ने चाकू मारा था और चाकू का आधा हिस्सा टूट गया था उस एरिया की कॉस्मेटिक सर्जरी हुई है जिसे हील होने में महीना भर लगेगा। तब तक सैफ अली खान को वजन उठाने, जिम करने और शूटिंग करने से डॉक्टर ने मना किया है।

Read More-खून से लथपथ सैफ अली खान को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को मिला इनाम, खुद बयां की थी पूरी कहानी