Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने क्रिकेट करियर में बुरे दौर से गुजरते नजर आ रहे हैं विराट कोहली का क्रिकेट करियर काफी संघर्षों में चल रहा है क्योंकि खराब फार्म के कारण विराट कोहली के प्रदर्शन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। लगातार फॉर्म को लेकर उठ रहे सवालों के बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली प्रेमानंद जी महाराज की शरण में पहुंचे हैं जहां पर विराट कोहली ने अपने पूरी फैमिली के साथ माथा टेका है।
प्रेमानंद जी के दर्शन करने पहुंचे विराट और अनुष्का
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे हैं। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने दोनों बच्चों के साथ महाराज जी के पास माथा टेकते हैं। इसी दौरान उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा प्रेमानंद जी महाराज से कहती हैं कि “’पिछली बार जब हम आए थे तो मन में सवाल थे। लेकिन जो लोग बैठे थे तो वे सभी उसी तरह के सवाल पूछ रहे थे। इस बार भी जब हम यहां आने के बारे में बात कर रहे थे तो मैं मन ही मन आपसे बात कर रही थी। आप मुझे बस प्रेम भक्ति दे दीजिए।”
View this post on Instagram
ऑस्ट्रेलिया में थे विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टीम इंडिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में थे। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली का प्रदर्शन शर्मनाक रहा जिस कारण विराट कोहली को टीम इंडिया से बाहर करने की भी मांग होने लगी है। लेकिन विराट कोहली अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
Read More-ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस लौटते नितीश कुमार रेड्डी, भारत में एयरपोर्ट पर हुआ ग्रैंड वेलकम