‘स्टार ब्वॉय तुम ये सब पाने के हकदार हो…’ शुभमन गिल की बल्लेबाजी के फैन बने विराट कोहली, तारीफ करते हुए कही ये बात

दूसरी पारी में भी शुभमन गिल ने शतक लगाया है। शुभमन गिल की बल्लेबाजी देखकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी भारतीय कप्तान की तारीफ करते खुद को नहीं रोक पाए।

35
Virat Kohli and Shubman Gill test

Virat Kohli on Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल इंग्लैंड में तहलका मचा रहे हैं। शुभ्मन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में धमाकेदार दोहरा शतक लगाया था जिसके बाद दूसरी पारी में भी शुभमन गिल ने शतक लगाया है। शुभमन गिल की बल्लेबाजी देखकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी भारतीय कप्तान की तारीफ करते खुद को नहीं रोक पाए।

विराट ने की गिल की तारीफ

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। जिस कारण भारतीय क्रिकेट टीम में विराट कोहली की जगह पर नंबर चार पर शुभमन गिल ने खेलते हुए नजर आ रहे हैं और नंबर चार पर खेलते हुए शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट मैच में 410 रन बना दिए। इसके बाद विराट कोहली ने खुद शुभमन गिल की तारीफ की है। विराट कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शुभमन गिल की तस्वीर साझा करते हुए लिखा “स्टार बॉय, बहुत बढ़िया खेले। फिर से इतिहास लिख रहे हो। यहां से आगे की ओर बढ़ रहे हो, तुम ये सब पाने के हकदार हो।”

गिल ने बनाए 430 रन

शुभ्मन गिल ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 279 रन बनाए थे। इस दौरान शुभ मंगल ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया था जिसके बाद दूसरी पारी में भी शुभमन गिल ने 161 रन बनाए हैं। इसी के साथ शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट मैच में 430 रन बना दिए और वह एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं और वह भारत के लिए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

Read More-8 साल बाद की वापसी, सिर्फ दो टेस्ट मैच खेल कर ही टीम से बाहर हो गए ये बल्लेबाज, लेना पड़ेगा सन्यास!