T20 World Cup में इस खिलाड़ी को करनी चाहिए भारतीय टीम की कप्तानी? गौतम गंभीर ने बताया नाम

बीसीसीआई की तरफ से रोहित शर्मा को लगातार T20 फॉर्मेट में आराम दिया जा रहा है। जिस कारण भारतीय टीम की T20 फॉर्मेट में कप्तानी को लेकर बहस चल रही है।

445
Rohit Sharma

Team India: विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कमान इस समय तीनों फॉर्मेट में मुख्य रूप से रोहित शर्मा निभा रहे हैं। हालांकि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को हाल ही में वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। बीसीसीआई की तरफ से रोहित शर्मा को लगातार T20 फॉर्मेट में आराम दिया जा रहा है। जिस कारण भारतीय टीम की T20 फॉर्मेट में कप्तानी को लेकर बहस चल रही है।

कौन करेगा T20 में टीम इंडिया की कप्तानी?

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर से जब T20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के कप्तान को लेकर सवाल किए गए तब गौतम गंभीर ने जवाब देते हुए कहा है कि मेरे अनुसार रोहित शर्मा को ही आगामी T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी देनी चाहिए। हालांकि कुछ मैचों में हार्दिक पांड्या ने शानदार कप्तानी की है। रोहित शर्मा एक बेहतरीन कप्तान है। आप उन्हें T20 वर्ल्ड कप 2024 में सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर नहीं देख सकते हैं उन्हें कप्तान के रूप में भी देखना चाहिए।

T20 के लिए प्रयोग कर रही टीम इंडिया

पिछले काफी लंबे समय से बीसीसीआई की तरफ से T20 फॉर्मेट में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है। हार्दिक पांड्या को कई बार भारतीय टीम की तरफ से T20 सीरीज में कप्तानी करते हुए देखा गया है। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज में हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के कारण सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है। भारतीय टीम को अगले साल T20 वर्ल्ड कप भी खेलना है जिस कारण बीसीसीआई इस को लेकर अपनी तैयारी कर रही।

Read More-Team India की हार पर 8 साल के बच्चे का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, घरवालों को अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती