पहली बार भारतीय टेस्ट टीम के लिए विकेटकीपिंग करेगी ये सलामी बल्लेबाज, कोच राहुल द्रविड़ ने बताया नाम

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए पहली बार यह खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेट में विकेट कीपिंग करते हुए नजर आएगा।

307
rohit and rahul test

Ind vs Sa Test Series: भारतीय टीम ने भले ही साउथ अफ्रीका को उसके धरती पर वनडे सीरीज में हरा दिया हो लेकिन भारतीय टीम के खिलाड़ियों की सबसे बड़ी परीक्षा साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में होने वाली है। क्योंकि साउथ अफ्रीका को उसकी धरती में टेस्ट सीरीज होगा भारतीय खिलाड़ियों के लिए सबसे मुश्किल काम होगा। आपको बता दे कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए पहली बार यह खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेट में विकेट कीपिंग करते हुए नजर आएगा।

टेस्ट में पहली बार विकेट कीपिंग करेंगे राहुल

केएल राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम की जरूरत के अनुसार खुद को ढाल देते हैं। केएल राहुल के अलावा मिडिल ऑर्डर पर भी शानदार बल्लेबाजी करते हैं और वह विकेट कीपिंग और कप्तान की भी भूमिका बहुत ही अच्छे तरीके से निभाते हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोच राहुल द्रविड़ केएल राहुल को विकेट कीपिंग बल्लेबाज के तौर पर उतरने का प्लान बना रहे हैं। यह पहली बार होगा जब केएल राहुल टीम इंडिया के लिए किसी टेस्ट मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शामिल होंगे।

T20 और वनडे में दिखा चुके है दम

ऋषभ पंत के चोटिल हो जाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में एक बार फिर से केएल राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए नजर आए हैं। केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए वनडे विश्व कप में विकेट कीपिंग की इसके अलावा केएल राहुल ने T20 फॉर्मेट में भी टीम इंडिया के लिए बात और विकेट कीपर खेल रहे हैं। इसके बाद कोच राहुल द्रविड़ ने एक इंटरव्यू में साफ का दिया है कि केएल राहुल को T20 और वनडे में कीपिंग करने का शानदार अनुभव है और साउथ अफ्रीका में गेंद पड़ने के बाद तेजी से आती है जिस कारण केएल राहुल हमारे लिए शानदार विकल्प साबित हो सकते हैं।

Read More-IPL से संन्यास के बाद आर्मी में रहेंगे MS Dhoni! माही ने किया बड़ा खुलासा