8 साल बाद की वापसी, सिर्फ दो टेस्ट मैच खेल कर ही टीम से बाहर हो गए ये बल्लेबाज, लेना पड़ेगा सन्यास!

8 साल बाद फिर से करुण नायर भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आए हैं लेकिन करुण नायर लगातार अपने खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं।

28
karun nair

Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कई शानदार खिलाड़ियों को मौका दिया था जहां पर टीम इंडिया में 8 साल बाद बल्लेबाज करुण नायर की वापसी हुई थी। 8 साल बाद फिर से करुण नायर भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आए हैं लेकिन करुण नायर लगातार अपने खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं।

करुण नायर का फ्लॉप शो जारी

भारतीय टीम के बल्लेबाज करुण नायर को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया में 8 साल बाद खेलने का मौका मिला जहां पर करुण नायर को नंबर 6 पर बल्लेबाजी का मौका दिया गया। जिसके बाद करुण नायर पहले पारी में खाता नहीं खोल पाए इसके बाद करुण नायर दूसरी पारी में 20 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में करुण नायर को नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया जिसमें भी करुण नायर फ्लॉप रहे। पहली पारी में करुण नायर ने 31 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में करुण नायर सिर्फ 26 रन बनाकर आउट हो गए।

क्या टीम इंडिया से कटेगा पत्ता?

करुण नायर के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि उन्हें तीसरे टेस्ट मैच से बाहर किया जा सकता है क्योंकि अगर तीसरे टेस्ट मैच में साई सुदर्शन फिट हो जाते हैं तो करुण नायर की जगह पर नंबर तीन पर उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है। डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद करुण नायर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी छाप नहीं छोड़ पा रहे हैं। अगर करुण नायर को टीम इंडिया से ड्रॉप किया जाता है तो करुणा यार की दोबारा टीम इंडिया में वापसी बहुत ही मुश्किल हो जाएगी और उन्हें संन्यास भी लेना पड़ सकता है क्योंकि करुण नायर की उम्र 33 साल है।

Read More-क्रिकेट के मैदान पर भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, इस तारीख को होगा महा मुकाबला