Wednesday, December 3, 2025

इंग्लैंड दौरे पर नए अवतार में अभ्यास करेगी टीम इंडिया, बदल गई ट्रेनिंग जर्सी

Ind vs Eng Test Series: आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट के बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है क्योंकि टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर गए हुए हैं। आपको बता रही कि भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने अवतार में नजर आएगी क्योंकि टीम इंडिया की ट्रेनिंग जर्सी बदल गई है।

बदली टीम इंडिया की ट्रेनिंग जर्सी

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ इंग्लैंड दौरे पर आए हुए हैं हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर भारतीय टीम की नई ट्रेनिंग जर्सी की झलक फैंस को दिखाई है जहां पर टीम इंडिया की जर्सी बदल गई है। रविंद्र जडेजा नीले रंग की ट्रेनिंग जर्सी में नजर आ रहे हैं भारतीय टीम की नई ट्रेनिंग जैसी पहले से ज्यादा डार्क है। जिसमें हल्के बैंगनी रंग के मिश्रण को देखा जा सकता है।

10 दिन का होगा ट्रेनिंग कैंप

इंग्लैंड दौरे के लिए गिल के कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी लंदन पहुंच चुके हैं। जहां पर भारतीय क्रिकेट टीम का 10 दिन का ट्रेनिंग कैंप रखा जाएगा इस दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड की परिस्थितियों को समझेंगे क्योंकि इस दौरे पर भारतीय टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे जिस कारण युवा खिलाड़ियों को इंग्लैंड की परिस्थितियों का अनुभव कराया जाएगा।

Read More-विराट के फैन ने पार की दीवानगी की सारी हदें, ब्लेड से कलाई काटकर कोहली को खून से लगाया तिलक, देखें चौंकाने वाला वीडियो

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img