चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, BCCI ने कर दिया कंफर्म!

बीसीसीआई ने साफ कर दिया है की टीम इंडिया-पाकिस्तान दौरा नहीं करेगी बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा यह आईसीसी का टूर्नामेंट है और बीसीसीआई ने आईसीसी को बता दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जायेगी।

93
Ind vs Pak

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के कारण भी चर्चा में बना हुआ है क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच पाकिस्तान में होने वाले हैं लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम पिछले कई सालों से पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई हुई है। जिस कार्ड सवाल पैदा हो रहा है कि क्या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भारतीय टीम को पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए भेजेगा? इसी बीच खबरें आ रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने से साफ मना कर दिया है। अब टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी।

पाकिस्तान दौरा नहीं करेगी टीम इंडिया

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद के कारण दोनों देशों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में बताया गया है कि बीसीसीआई ने साफ कर दिया है की टीम इंडिया-पाकिस्तान दौरा नहीं करेगी बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा यह आईसीसी का टूर्नामेंट है और बीसीसीआई ने आईसीसी को बता दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जायेगी। यह आईसीसी पर निर्भर करेगा कि वो मेजबान देश को इसके बारे में सूचित करे और फिर टूर्नामेंट का कार्यक्रम तय करे। आमतौर पर टूर्नामेंट शुरू होने से 100 दिन पहले कार्यक्रम की घोषणा की जाती है।”

सुरक्षा का बताया कारण

भारतीय क्रिकेट टीम सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान का दौरा करना नहीं चाहती है। जिस कारण अब आईसीसी के सामने नई चुनौती आ गई है क्योंकि आईसीसी को चैंपियंस ट्रॉफी के मैच किसी और जगह शिफ्ट करने होंगे। इससे पहले एशिया कप 2023 में भी भारत-पाकिस्तान नहीं गया था जिस कारण सभी मैच श्रीलंका में खेले गए थे।

Read More-पहले T20 में हुआ बवाल, साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज से भिड़ गए कप्तान सूर्यकुमार यादव, देखें वीडियो