Wednesday, December 24, 2025

पति से तलाक के बाद सुष्मिता सेन की एक्स भाभी ने छोड़ा मुंबई, कपड़े बेचकर गुजार रही जिंदगी

Charu Asopa: सुष्मिता सेन की एक भाभी और टीवी इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री चारु असोपा ने राजीव सेन को तलाक दे दिया है राजीव सेन से अलग होने के बाद उनकी बेटी जियाना चारु असोपा के पास रह रही है। वही राजीव सिंह से तलाक लेने के बाद की हालत बहुत ही खराब हो गई है। चारु असोपा की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है जिसकी वजह से वह अपनी बेटी जियाना के साथ मुंबई छोड़कर अपने होमटाउन बीकानेर राजस्थान में शिफ्ट हो गई हैं। वही चारु असोपा कपड़े बेचकर अपना जीवन यापन कर रही हैं।

ऑनलाइन कपड़ा बेच रही हैं चारु असोपा

हाल ही में चारु असोपा का ऑनलाइन सलवार कमीज और साड़ी बेचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिस पर कई तरह के कमेन्ट सामने आए थे। वही अभी हाल ही में चारु असोपा कंफर्म किया है कि वास्तव में ऑनलाइन कपड़े बेच रही हैं। उन्होंने कहा मैं अपने होमटाउन बीकानेर राजस्थान में आ गई हूं। मैं फिलहाल मुंबई छोड़ दिया है और मैं अपने माता-पिता के साथ रह रही हूं। जियाना और मुझे यहां आए हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है मुंबई में रहना आसान नहीं है इसमें पैसे लगते हैं मेरे लिए एक महीने का खर्च 1 लाख-1.5 लाख रुपए आता था जिसमें किराया और बाकी सब कुछ शामिल था जो आसान नहीं था।’

‘जब आप नया शुरू करते हैं तो हर कोई संघर्ष करता है ‘

चारु असोपा ने ट्रोल होने पर कहा कि,’जब आप कुछ नया शुरू करते हैं तो हर कोई संघर्ष करता है मेरे मामले में क्या अलग है मैं आर्डर लेने से लेकर पैकेज भेजने और स्टॉक प्राप्त करने तक सब कुछ खुद कर रही हूं। जब मैं अभिनय के लिए मुंबई आई थी तो वह भी आसान नहीं था मैंने अपने लिए एक नाम बनाने के लिए संघर्ष किया और मैं कामयाब रही। अब मैं यह बिजनेस शुरू किया है ताकि मैं अपने बच्चों पर ध्यान दे सकूं, और मुझे नहीं लगता है कि यह गलत है ऐसा नहीं कि मैं किसी बड़े प्रोजेक्ट के लिए शूट कर रही थी मैं डेलीशॉप नहीं करना चाहती क्योंकि मैं जियाना पर ध्यान देना चाहती हूं और मैं यहां से डिजिटल कंटेंट सूट कर सकती हूं। अगर मुझे शूटिंग के लिए सफर करना पड़ता है तो घर वापस आने का सबसे अच्छा हिस्सा यह है कि मैं जियाना को हमेशा नैनी के बजाय उसके नाना नानी के पास छोड़ सकती हूं।’

Read More-‘फैंस IPL छोड़ हमें देखेंगे…’ PSL को लेकर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज का अजीबोगरीब बयान

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img