Ind vs Aus: वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच t20 सीरीज खेली जा रही है। आज 26 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा T20 मैच खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच जीत का सीरीज में पहले से ही बढ़त लिया। आपको बता दे कि टीम इंडिया के खतरनाक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आज विराट कोहली और रोहित शर्मा का ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। इसके बाद सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
सूर्यकुमार यादव बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव ने पहले T20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। अगर सूर्यकुमार यादव आज दूसरे T20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और अर्धशतक लगा देती है तो वह लगातार T20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए चार अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। क्योंकि इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज में लगातार दो अर्धशतक जड़े थे जिसके बाद उन्होंने लगातार तीसरा अर्धशतक 23 नवंबर को लगाया है। टीम इंडिया के लिए लगातार तीन मैचों में अर्ध शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली और रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। विराट कोहली ने ये कारनामा दो बार किया है तो वही रोहित शर्मा ने भी एक बार तीन माचो में लगातार तीन फिफ्टी जड़ी है।
आज पूरे कर सकते हैं T20 में 2000 रन
सूर्यकुमार यादव को T20 फॉर्मेट में दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज कहा जाता है। सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए 51 T20 पारियों में 1921 रन बनाए हैं। अगर सूर्यकुमार यादव दूसरे T20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 79 रन और बना लेते हैं तो वह T20 फॉर्मेट में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजो की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे। अभी तक T20 फॉर्मेट में सबसे तेज 2000 पूरे करने का रिकॉर्ड बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के नाम दर्ज है जिन्होंने यह कारनामा 52 पारियों में किया है। जिसके पास सूर्यकुमार यादव के पास इस लिस्ट में शामिल होने का शानदार अवसर है।
Raed More-बारिश की वजह से रद्द होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच? दूसरे T20 को लेकर आई बड़ी अपडेट