Sunday, December 21, 2025

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की विजेता बनी साउथ अफ्रीका, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को धोया

SA vs AUS Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जा रहा था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम का सामना आस्ट्रेलिया से हुआ था जहां पर साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की चैंपियन टीम बन गई है।

साउथ अफ्रीका ने चुनी थी गेंदबाजी

साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जिसमें पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बनाए थे इस दौरान रबाडा को पांच विकेट मिले थे। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका टीम 138 रन की स्कोर पर ही आउट हो गई वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में कप्तान पेट कमिंस ने 6 विकेट लिए थे।

ऑस्ट्रेलिया ने दिया था 282 रनों का लक्ष्य

इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने 207 रनों का स्कोर बनाया। दूसरी पारी में भी रबाडा के खाते में चार विकेट गए। जिस कारण साउथ अफ्रीका को 282 रनों का लक्ष्य मिला। इसके बाद एडेन मार्क्रम के शानदार शतक के बाद साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान पर 282 रन बना दिए। जिस कारण साउथ अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट से जीत लिया है और टेस्ट क्रिकेट की चैंपियन बन गई है।

Read More-वनडे से भी छिनेगी की रोहित शर्मा की कप्तानी, BCCI कर रहा का हिटमैन के संन्यास का इंतजार? ये खिलाड़ी बनाया जाएगा कप्तान

Hot this week

71 की उम्र में रेखा ने रचाई शादी? खुलासा करते हुए बोली ‘प्यार है तो….’

बॉलीवुड की एवरग्रीन अदाकारा रेखा हाल ही में फिल्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img