Ind vs Sa: पहली पारी में 408 पर ऑल आउट हुई दक्षिण अफ्रीका, बुमराह ने चटकाए 4 विकेट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच की दोनों टीमों की पहली पारी अब समाप्त हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका टीम 408 रन पर सिमट गई है। इस दौरान टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए हैं।

283
Ind vs Sa Test Series

Ind vs Sa Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया था। आपको बता दे कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच की दोनों टीमों की पहली पारी अब समाप्त हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका टीम 408 रन पर सिमट गई है। इस दौरान टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए हैं।

408 पर सिमटी दक्षिण अफ्रीका

भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाए थे। इस दौरान टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल ने शतक जड़ा था तो वहीं दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कैगिसो रबाडा ने 5 विकेट लिए थे। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ पहली पारी में 408 रन बना दिए हैं। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका टीम को भारत के खिलाफ पहली पारी में 163 रनों की बढ़त मिल गई है। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं आए और भारतीय टीम की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए हैं।

दोहरे शतक से चुके डीन एल्गर

दक्षिण अफ्रीका टीम के सलामी डीन एल्गर ने भारत के खिलाफ बहुत ही शानदार पारी खेली है। डीन एल्गर ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ पहली पारी की 287 गेंदो में 185 रनों की पारी खेली है। इस पारी के दौरान डीन एल्गर ने 28 चौके लगाए हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मार्को जेनसन ने 84 रनों की नाबाद पारी खेली है।

Read More-चोटों ने बढ़ाई T20 वर्ल्ड कप से पहले BCCI की चिंता, चोटिल चल रहे Team India के ये 4 स्टार खिलाड़ी