Saturday, January 24, 2026

GT vs SRH मैच में दिखा शुभमन गिल का रौद्र रूप, दो बार अंपायर से भिड़े गुजरात के कप्तान, जमकर हुई बहस, देखें वीडियो

GT vs SRH: गुजरात टाइटंस और सनराजर्स हैदराबाद के बीच 2 अप्रैल को मुकाबला खेला गया है। सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला बहुत ही ज्यादा रोमांचक हुआ है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने 38 रन से जीते दर्ज की है। गुजरात और हैदराबाद के बीच मुकाबला काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा है जहां पर शुभमन गिल का रन आउट विवादों में बना हुआ है। जिस कारण शुभमन गिल और अंपायर के बीच काफी तीखी बहस हो गई।

गिल के रन आउट पर बवाल

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने हैदराबाद के खिलाफ 38 गेंद में 76 रन की पारी खेली और शुभमन गिल रन आउट हो गए। गुजरात टाइटंस की पारी के 13वें ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन के शुभमन गिल को रन आउट की अपील करते हैं। इसके बाद रिप्ले में देखा जाता है कि दिल को रन आउट करने की कोशिश में हेनरी क्लासेन का दास्तान स्टंप में लगता है और इस समय गेंद भी स्टंप में लगती है लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पता है कि बेल्स गेंद या दस्ताने की वजह से गिरी है। शुभमन गिल को इसके बाद भी अंपायर रन आउट करार दे देते हैं जिसके बाद शुभमन गिल अंपायर के फैसले से काफी ज्यादा नाराज नजर आते हैं। मैदान से बाहर जाने के बाद बाउंड्री लाइन के पास गिल और अंपायर के बीच काफी देर बहस होती रहती है।

दूसरी बार अंपायर से भिड़े गिल

पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी बवाल देखने को मिला। क्योंकि हैदराबाद की पारी के दौरान 14वें ओवर की चौथी गेंद प्रसिद्ध कृष्णा फुल फूल टॉस फेंकते हैं। जो सीधा अभिषेक शर्मा के पैड पर जाकर लगती है और मैदानी अंपायर नॉट आउट करार दे देते हैं। इसके बाद शुभमन गिल रिव्यू लेते हैं। इसके बाद बॉल ट्रैकिंग में पाया जाता है कि बाल स्टंप को हिट कर रही है। लेकिन उसका इंपैक्ट अंपायर कॉल था। जिस कारण अभिषेक शर्मा आउट होने से बच गए। लेकिन बाल ट्रैकिंग में गड़बड़ी के कारण गेंद की पिचिंग लाइन नहीं पता चल सकी। शुभमन गिल इसी बात से नाराज हो गए बाल की पिचिंग नहीं दिखाई गई। इसके बाद शुभमन गिल काफी देर तक अंपायर से तीखी बहस करते रहे इसके बाद अभिषेक शर्मा ने उन्हें शांत कराया।

Read More-आंख पर लगे 7 टांके, फिर मैदान पर उतरकर हार्दिक ने खेली तूफानी पारी, चोट के बाद भी नहीं लिया ब्रेक

Hot this week

ODI अलविदा कहेंगे रविंद्र जडेजा? रिटायरमेंट को लेकर खुद दिया बड़ा ये संकेत

टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा लंबे समय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img