Shubman Gill: रोहित शर्मा के अचानक संन्यास के बाद टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का कप्तान बदल गया है। इसके अलावा विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। रोहित शर्मा विराट कोहली के संन्यास के बाद शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान चुना गया। कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल ने धमाकेदार डेब्यू किया है। शुभ्मन गिल ने कप्तान बनने के बाद पहली बार शतक लगाया है।
कप्तान शुभमन गिल का शतक
इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल टीम इंडिया के कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं। कप्तान बनने के शुभमन गिल ने पहले टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी खेली है शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आए। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार शतक लगाया है शुभमन गिल ने पहले दिन 175 गेंद में 127 रन की पारी खेली है और वह अभी भी नाबाद है।
View this post on Instagram
कर ली विराट और गावस्कर की बराबरी
बतौर कप्तान डेब्यू टेस्ट पारी में विजय हजारे शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज थे। जिन्होंने 1951 में इंग्लैंड के खिलाफ 164 रन की पारी खेली थी। इसके बाद 1974 में सुनील गावस्कर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बतौर कप्तान अपनी पहली पारी में 116 रन बनाए थे। इसके बाद साल 2014 में विराट कोहली ने टीम इंडिया के कमान संभाली और पहले ही पारी में उन्होंने शतक लगा दिया। विराट कोहली ने 115 रन की पारी खेली थी। अब इस लिस्ट में शुभमन गिल का भी नाम शामिल हो चुका है।
Read More-‘डियर क्रिकेट वन चांस…’ खत्म हुआ 8 साल का इंतजार, 3006 दिन बाद करुण नायर की टीम इंडिया में वापसी