DC से पुराना हिसाब बराबर करेगी RCB, दिल्ली में दहाड़ेंगे कोहली, आज होगा मुकाबला

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज 27 अप्रैल के दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दिल्ली के खिलाफ मुकाबले खेलेगी। दिल्ली और आरसीबी के बीच मुकाबले पर सभी की नजरे होने वाली हैं

5
dc vs rcb

DC vs RCB: आज आईपीएल 2025 में 27 अप्रैल को रविवार के दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे जहां पर दोपहर 3:30 से लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस का आमना-सामना होने वाला है जिसके बाद शाम 7:30 बजे से रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अक्षर पटेल की अगवाई वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स का सामना करने वाली है। दिल्ली कैपिटल्स से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पुराना हिसाब बराबर करना चाहेगी। जहां पर आज दिल्ली और बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

दिल्ली में होगा मुकाबला

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज 27 अप्रैल के दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दिल्ली के खिलाफ मुकाबले खेलेगी। दिल्ली और आरसीबी के बीच मुकाबले पर सभी की नजरे होने वाली हैं क्योंकि पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उसके होम ग्राउंड पर हराया था जहां पर केएल राहुल की धमाकेदार पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने चिन्नास्वामी में जीत दर्ज की थी। जहां पर अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दिल्ली के होम ग्राउंड पर उसे हराना चाहिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)

कौन बनेगा नंबर- 1?

आईपीएल 2025 की अंक तालिका में गुजरात टाइटल्स 12 पॉइंट के साथ पहले नंबर पर है जिसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स है वहीं तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शामिल है और तीनों टीम के पास 12-12 पॉइंट है। आज दिल्ली और बेंगलुरु के बीच होने वाले मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच जाएगी क्योंकि जीतने वाली टीम को दो अंक दिए जाते हैं जिस कारण टीम के पास 14 अंक हो जाएंगे।

Read More-‘इससे बुरा कुछ नहीं, दिल टूट गया…’ पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा विराट कोहली का गुस्सा, अनुष्का हुई निराश