Sunday, November 16, 2025

‘उन्हें न्याय मिलेगा…’, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पीड़ित परिवारों को PM मोदी ने दिलाया भरोसा

PM Modi: 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पूरा देश दुखी है। एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि वह आतंक को खत्म कर देंगे। नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा आतंकी और आतंक के आका चाहते हैं कि कश्मीर फिर से तबाह हो जाए और इसीलिए इतनी बड़ी साजिश को अंजाम दिया। आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में देश की एकता 140 करोड़ भारतीयों की एक जुटता हमारी सबसे बड़ी ताकत है।

‘आतंकी हमले की तस्वीरें देखकर हर नागरिक गुस्से से उबल रहा’

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि,”भले वो किसी भी राज्य का हो, वो कोई भी भाषा बोलता हो, लेकिन वो उन लोगों के दर्द को महसूस कर रहा है, जिन्होंने इस हमले में अपने परिजनों को खोया है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी वारदात ने देश के हर नागरिक को दुख पहुंचाया है। पीड़ित परिवारों के प्रति हर भारतीय के मन में गहरी संवेदना है।आज जब मैं आपसे दिल की बात कर रहा हूं तो मेरे दिल में एक गहरी पीड़ा है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हर नागरिक को दुखी कर दिया है। हर किसी को पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है। मैं समझता हूं कि आतंकी हमले की तस्वीरें देखकर हर नागरिक गुस्से से उबल रहा है।”

पीड़ित परिवारों को मिलेगा न्याय-पीएम मोदी

पहलगाम में हुआ आतंकी हमला आतंकवाद को संरक्षण देने वालों की हताशा को दर्शाता है, उनकी कायरता को दर्शाता है। ऐसे समय में जब कश्मीर में शांति लौट रही थी, स्कूल-कॉलेजों में रौनक थी, लोकतंत्र मजबूत हो रहा था, पर्यटन बढ़ रहा था और युवाओं के लिए नए अवसर पैदा हो रहे थे, लेकिन जम्मू-कश्मीर और देश के दुश्मनों को यह पसंद नहीं आया। आतंकवादी एक बार फिर कश्मीर को तबाह करना चाहते है। इस जघन्य तरीके से किए गए आतंकी हमले की सब ने कठोर निंदा की हैं। उन्होंने मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं।पूरा विश्व, आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में, 140 करोड़ भारतीयों के साथ खड़ा है। एक बार फिर मैं पीड़ित परिवारों को आश्वासन देता हूं कि उन्हें न्याय मिलेगा। इस हमले के साजिशकर्ताओं और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। ”

Read More-‘वो यूपी की बहू है उसे पाकिस्तान ना भेजें…’ सीमा हैदर के सपोर्ट में उतरी राखी सावंत

Hot this week

ट्रेन की खिड़की से बाहर लटकता बच्चे को पेशाब कराने लगा शख्स, फिर अचानक….

इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से फैल रहा है,...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img