Wednesday, December 3, 2025

RCB ने इस खतरनाक गेंदबाज पर खेला दांव, करोड़ों देकर किया शामिल

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के टूर्नामेंट से पहले दुबई में 24 और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन के इवेंट का आयोजन चल रहा है जहां पर कई खिलाड़ियों पर बोली लगी है लखनऊ ने अभी तक आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाई है और ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदा है। आपको बता दे कि इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी इस भारतीय गेंदबाज को लेकर अपना खजाना खोल है और करोड़ों रूपों की बोली लगाकर इस खिलाड़ी को अपने साथ शामिल किया है।

आरसीबी में आए भुवनेश्वर कुमार

टीम इंडिया के खतरनाक तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ खेलते हुए नजर आने वाले हैं क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने नीलामी में भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पर बोली लगाई है और भुवनेश्वर कुमार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10.75 करोड़ में खरीद लिया है। भुवनेश्वर कुमार पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में दांव खेल है और वह अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा हो चुके हैं।

हैदराबाद के लिए खेला था पिछला सीजन

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आईपीएल 2024 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आए थे लेकिन उन्हें हैदराबाद ने रिलीज कर दिया। जिस कारण अब आईपीएल 2025 में वह आरसीबी के लिए गेंदबाजी करते हुए दिखेंगे। भुवनेश्वर कुमार अभी तक 176 आईपीएल के मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 181 विकेट लिए हैं और उनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का भी बहुत अनुभव है लेकिन इसलिए 2 साल से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

Read More-भारतीय शेरों के आगे ढेर हुए कंगारू, पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, 295 रन से हारी ऑस्ट्रेलिया

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img