Monday, December 22, 2025

प्रैक्टिस सेशन के दौरान बुरी तरह से घायल हुए मुस्तफिजुर रहमान, सिर से निकलने लगा, खून अस्पताल में भर्ती

Mustafizur Rahman Injury: इस समय बांग्लादेश में बांग्लादेश प्रीमियर लीग का टूर्नामेंट चल रहा है। बांग्लादेश प्रीमियर लीग में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी इस समय अपनी-अपनी फ्रेंचाइजियों के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन अचानक t20 विश्व कप से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम की चिंता बढ़ सकती है क्योंकि बीपीएल के प्रैक्टिस सेशन के दौरान बांग्लादेश टीम के सीनियर तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसके बाद अचानक मुस्तफिजुर रहमान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल हुए बांग्लादेश के तेज गेंदबाज

इस समय बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सीनियर तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश प्रीमियर लीग का हिस्सा बने हुए हैं। बांग्लादेश प्रीमियर लीग के ट्रेनिंग सेशन के दौरान अचानक मुस्तफिजुर रहमान के सिर पर चोट लग जाती है। इसके बाद मुस्तफिजुर रहमान के सर से खून निकलने लगता है फिर उन्हें तुरंत खून से लथपथ अस्पताल ले जाया गया। जहां पर अब मुस्तफिजुर रहमान की हालत स्थिर बताई जा रही है।

शानदार रहा मुस्तफिजुर रहमान का क्रिकेट

मुस्तफिजुर रहमान ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए अभी तक 15 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 31 विकेट चटकाए हैं। मुस्तफिजुर रहमान ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम 103 वनडे मैच में 162 के लिए है। इसके अलावा उन्होंने 88 इंटरनेशनल T20 मैच भी खेले हैं जिसमें उन्होंने 105 विकेट चटकाए हैं

Read More-Ind vs Eng: दोहरे शतक के बाद भी नहीं मिला जायसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड, इस खिलाड़ी को मिला इनाम

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img