Mumbai Indians: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन की शानदार रहा है मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 की अंक तालिका में टॉप 4 में फिनिश किया था। जिस कारण मुंबई इंडियंस का सामना एलिमिनेटर मैच में गुजरात से हुआ था जिसके बाद अब मुंबई इंडियंस गुजरात को हराकर दूसरे क्वालीफायर मैच में पहुंच चुकी है। पंजाब के खिलाफ में से पहले मुंबई इंडियंस के कोच ने खिलाड़ियों में जोश भरा है।
मुंबई के कोच का जोशीला बयान
मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने पंजाब के खिलाफ मुकाबले से पहले सूर्यकुमार यादव की इंजरी पर अपडेट देते हुए अपने खिलाड़ियों में जोश भरा है और कहा “जहां तक मुझे पता है, उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है। मेरे सामने फिजियो ने कोई चिंता व्यक्त नहीं की है. सूर्या स्वस्थ हैं, उन्हें एक पैर पर खड़े होकर भी खेलना पड़ा तो वो पंजाब के खिलाफ खेलेंगे।”
पंजाब के खिलाफ होगी टक्कर
आज आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का पता चल जाएगा क्योंकि आज पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबले होगा पंजाब और मुंबई में से जो भी टीम आईपीएल का दूसरा क्वालीफायर मुकाबले जीतेगी वह फाइनल में पहुंच जाएगी उसे टीम का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा।
Read More-ड्रग्स के कारण IPL में हुए बैन, अब गुजरात के गेंदबाज ने विवाद पर तोड़ी चुप्पी