‘तबाही की वजह बन जाएंगे ये मुद्दे…’, पाकिस्तान सेना के जनरल मिर्जा ने दी गीदड़भभकी

संयुक्त के ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल मजा ने शनिवार की शाम सिंगापुर के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज की और से आयोजित सालाना शांगरी-ला डायलॉग 2025 में यह टिप्पणी की।

155
pakistan news

India Pakistan Tension: मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान के जनरल साहिर शमशाद मिर्जा ने गीदड़भभकी देते हुए नजर आए हैं। उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट के बजाय संघर्ष समाधान की ओर बढ़ जाना चाहिए नहीं तो इसका अभाव विनाशकारी हो सकता है। दरअसल संयुक्त के ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल मजा ने शनिवार की शाम सिंगापुर के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज की और से आयोजित सालाना शांगरी-ला डायलॉग 2025 में यह टिप्पणी की।

कश्मीर के मुद्दे पर क्या बोल पाकिस्तानी जनरल?

पाकिस्तानी जनरल ने कश्मीर के मुद्दे को लेकर कहा कि,”जब कोई संकट नहीं होता है तो कश्मीर पर कभी चर्चा नहीं होती है और जैसा कि हम हमेशा कहते हैं कि कश्मीर के लोगों की आकांक्षा और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अनुरूप कश्मीर विवाद का समाधान ही कई मुद्दों का समाधान करेगा। पाकिस्तान और भारत के बीच का मुख्य मुद्दा कश्मीर है। जब तक देश संघर्ष समाधान में इंटर नहीं करते मुद्दे हमेशा उभरेंगे। संकट से लड़ने की तुलना में संकट की रोकथाम बेहतर है। दबाए गए विवाद चाहे वह क्षेत्रीय हो या वैचारिक अनिश्चित काल तक मैनेज नहीं किये जा सकते।”

‘युद्ध हमेशा पीओके तक ही सीमित थे लेकिन इस बार…’

जनरल मिर्जा ने बताया कि, “भारत के साथ 1965 और 1971 के युद्ध हमेशा पीओके तक ही सीमित थे लेकिन इस बार, यह उससे आगे बढ़कर अंतर्राष्ट्रीय सीमा तक आ गया है।” उन्होंने कहा, “अगर कोई तीसरा पक्ष मध्यस्थता नहीं करता तो यह अगले स्तर तक चला गया होता।”

Read More-महबूबा मुफ्ती ने दी भारत-पाकिस्तान को दोस्ती करने की नसीहत, कहा-‘हमें युद्ध के डर को खत्म करना है’