Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की तरफ से वनडे विश्व कप 2023 खेल रहे थे। जसप्रीत बुमराह ने वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतने में असफल रही है। लेकिन पूरे वर्ल्ड कप के टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। आपको बता दे कि जसप्रीत बुमराह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें वह अपने न्यू बोर्न बेबी के साथ नजर आ रहे हैं।
बेटे के साथ वायरल हो रही बुमराह की तस्वीर
भारतीय क्रिकेट टीम के खतरनाक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में जसप्रीत बुमराह अपने बेटे अंगद को गोद में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने व्हाइट कलर की टी-शर्ट पहन रखी है। इस तस्वीर में जसप्रीत बुमराह के बेटे का चेहरा इमोजी के छिपा दिया गया है।
Jasprit Bumrah with his baby.
– A lovely picture. pic.twitter.com/F7WY0vnLjf
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 24, 2023
4 सितंबर को पिता बने थे बुमराह
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने 4 सितंबर को एक बेटे को जन्म दिया था। जसप्रीत बुमराह ने अपने बेटे का नाम अंगद रखा है। इस दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से श्रीलंका में एशिया कप 2023 का टूर्नामेंट खेल रहे थे। पत्नी की डिलीवरी के कारण जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट के कुछ मैचों से बाहर हो गए थे और भारत वापस आ गए थे।
Read More-Team India की हार पर 8 साल के बच्चे का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, घरवालों को अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती