Wednesday, December 3, 2025

मुंबई की प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए रोहित शर्मा? कप्तान हार्दिक पांड्या ने खुद किया खुलासा

Rohit Sharma: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में आज 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले खेल रही है लखनऊ और मुंबई के बीच आईपीएल 2025 में आज लखनऊ के अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम में मुकाबला चल रहा है। लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का नाम नहीं है। रोहित शर्मा लखनऊ के खिलाफ मुंबई टीम का हिस्सा नहीं है इसको लेकर हार्दिक पांड्या ने खुद बड़ा खुलासा किया है।

रोहित शर्मा हुए बाहर

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में मुंबई टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है लखनऊ के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा को बाहर बैठना पड़ा है। इसके बाद मुंबई इंडियंस के फैंस हैरान रह गए हैं कप्तान हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा के बाहर होने की बड़ी वजह का भी खुलासा किया है। जिसमें हार्दिक पांड्या ने बताया कि रोहित शर्मा प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे जिस कारण रोहित शर्मा लखनऊ के खिलाफ मुकाबले के लिए फिट नहीं थे। हार्दिक पांड्या ने कहा “रोहित शर्मा को घुटने में चोट आई है, इसलिए वो यह मैच नहीं खेल पाएंगे।”

हार्दिक पांड्या ने चुनी गेंदबाजी

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत के खिलाफ मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। जिस कारण ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर सुपर जायंट्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। लखनऊ ने अभी तक तीन मैच खेले हैं जिसमें लखनऊ को एक मुकाबले में जीत मिली है और दो मैच में लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा मुंबई इंडियन ने भी तीन मैच में सिर्फ एक मैच जीता है और 2 मैच हार गई।

Read More-हार्दिक पांड्या के सिर सजा नंबर-1 का ताज, T20 रैंकिंग में दिखाया जलवा, ICC रैंकिंग में दिखाया जलवा

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img