Mitchell Starc: मिचेल स्टार्क को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे खतरनाक गेंदबाजों में गिना जाता है। मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में बहुत ही मोटी रकम देखकर खरीदा था। इसके साथ मिचेल स्टार का आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी साबित हुए हैं। लेकिन मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2024 के पहले ही मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने प्रदर्शन से निराश कर दिया है।
मिचेल स्टार्क ने किया खराब प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच तीसरा मैच खेला गया है। जिसमें सभी की निगाहें आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क पर थी लेकिन मिशेल स्टार्क ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश कर दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजो ने कोलकाता के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के खिलाफ आसानी से रन बटोरे हैं। मिचेल स्टार्क ने 4 ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 53 रन दे दिए। इसके अलावा मिशेल स्टार्क को श्रेयस अय्यर ने 19वा ओवर किया जिसमें मिचेल स्टार्क ने 26 रन दे दिए जिस कारण कोलकाता हार की कगार पर पहुंच गया। लेकिन हर्षित राणा ने अपनी दम पर कोलकाता को चार से मैच जीता दिया।
कोलकाता के लिए साबित हो सकते थे हार की वजह
मिचेल स्टार्क ने वनडे विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था। जिस कारण शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 24.75 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा था ताकि वह उनकी टीम को चैंपियन बना सके। लेकिन मिशेल स्टार्क के इस प्रदर्शन से कोलकाता नाइट राइडर्स चिंता में पड़ गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स को मिचेल स्टार्क अपने इस प्रदर्शन से हाथ की कगार पर पहुंचा सकते है। इससे पहले प्रैक्टिस मैच में भी मिचेल स्टार्क ने खूब लुटाए थे।