Monday, December 22, 2025

फिर दोहराया साल 2007 का इतिहास, भारतीय लीजेंड्स ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर बने चैंपियन

World Championships Of Legend: भारतीय क्रिकेट टीम के चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का टूर्नामेंट खेलते हुए नजर आ रहे थे। पाकिस्तान चैंपियंस और इंडिया चैंपियंस के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप का लीजेंड्स के फाइनल का टूर्नामेंट खेला गया है। आपको बता दे कि एक बार फिर से भारतीय चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियनशिप के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल मुकाबले में पांच विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। इसके बाद भारतीय चैंपियंस एक बार फिर से चैंपियन बन गए हैं।

पाकिस्तान ने बनाए थे 156 रन

भारतीय चैंपियनशिप के खिलाफ टॉस जीत कर पाकिस्तान चैंपियन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था वर्ल्ड चैंपियनशिप का लीजेंड्स 2024 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय चैंपियनशिप की गेंदबाजी के आगे 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए थे। इस दौरान पाकिस्तान चैंपियंस की तरफ से शोएब मलिक ने 41 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है। भारतीय चैंपियंस की तरफ से अनुरीत सिंह ने तीन विकेट लिए हैं।

5 विकेट से जीता फाइनल

भारतीय चैंपियंस की तरफ से अंबाती रायडू ने पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ फाइनल मुकाबले में शानदार अर्धशतक लगाया। इसके बाद भारतीय चैंपियंस ने पांच गेंद शेष रहते पांच विकेट के नुकसान पर 159 रन बना दिए। जिस कारण भारतीय चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप आफ लीजेंड्स के फाइनल में पाकिस्तान चैंपियंस को पांच विकेट से हरा दिया और फाइनल का खिताब अपने नाम कर लिया। इससे पहले साल 2007 के t20 विश्व कप में भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पांच रन से हराया था।

Read More-गॉड ऑफ क्रिकेट ने जेम्स एंडरसन को दी संन्यास की बधाई, सचिन तेंदुलकर ने इंग्लिश क्रिकेटर को लेकर शेयर किया पोस्ट

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img