गॉड ऑफ क्रिकेट ने जेम्स एंडरसन को दी संन्यास की बधाई, सचिन तेंदुलकर ने इंग्लिश क्रिकेटर को लेकर शेयर किया पोस्ट

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी इंग्लैंड टीम के पूर्व क्रिकेटर जेम्स एंडरसन को संन्यास की बधाई दी है और जेम्स एंडरसन को लेकर एक इमोशनल पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

108
james anderson sachin tendulkar

Jems Anderson: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बीते दिन अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया है जेम्स एंडरसन के संन्यास के बाद क्रिकेट जगत से जुड़े कई बड़े पूर्व क्रिकेट जेम्स एंडरसन को संन्यास के ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं। आपको बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी इंग्लैंड टीम के पूर्व क्रिकेटर जेम्स एंडरसन को संन्यास की बधाई दी है और जेम्स एंडरसन को लेकर एक इमोशनल पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

सचिन ने जेम्स एंडरसन को लेकर किया पोस्ट

क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी इंग्लिश टीम के खतरनाक तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के संन्यास को लेकर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। सचिन तेंदुलकर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा “हे जिमी! आपने 22 साल के उस अविश्वसनीय स्पेल से फैंस को बोल्ड कर दिया। जब आप अलविदा कह रहे हैं तो यह एक छोटी सी बधाई है। आपको बॉलिंग करते देखना खुशी की बात रही- उस एक्शन, स्पीड, सटीकता, स्विंग और फिटनेस के साथ। आपने अपने खेल से पीढ़ियों को प्रेरित किया है।”

जेम्स एंडरसन के नाम दर्ज हैं कई वर्ल्ड रिकॉर्ड

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपना पहला मुकाबला साल 2003 में खेला था जिसके बाद 21 साल तक जेम्स एंडरसन ने अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड टीम को अपना प्रदर्शन देकर योगदान दिया है। जेम्स एंडरसन के नाम अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 704 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है जेम्स एंडरसन ने क्रिकेट जगत में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिन्हें तोड़ पाना बहुत ही मुश्किल है।

Read More-आज पाकिस्तान चैंपियंस से भिड़ेंगे भारतीय चैंपियंस, जाने कब और कहां होगा मैच?