Tuesday, December 30, 2025

हनुमान चालीसा का पाठ, उतारी गई गंगा आरती, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जीत के लिए पूजा पाठ कर रहे भारतीय फैंस

IND vs NZ Champions Trophy Final: भारत में सबसे ज्यादा क्रिकेट प्रेमी है। भारत में क्रिकेट को खूब प्यार किया जाता है और बच्चे से लेकर बूढ़े तक क्रिकेट के दीवाने हैं जब भी भारतीय टीम में जीती है तो टीम इंडिया के फैंस को अलग ही खुशी मिलती है। इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस चैंपियन ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट में टीम इंडिया का सपोर्ट कर रहे हैं भारतीय टीम फाइनल में पहुंच चुकी है जहां पर आज भारत का सामना न्यूजीलैंड से होने वाला है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया की जीत के लिए भारतीय टीम के फैंस पूजा पाठ कर रहे हैं।

फाइनल के लिए हो रहा पूजा पाठ

आज हर भारतीय यह कामना कर रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करें। आपको बता दें कि काशी के प्रमुख धार्मिक स्थल पर स्थित 51 फीट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति के सामने भारतीय फैंस ने हनुमान चालीसा का पाठ किया है और भारतीय टीम की जीत की कामना की है। वहीं दूसरी तरफ नमामि गंगे टीम की तरफ से भारतीय टीम को चैंपियन बनने के लिए प्रार्थना की गई है इसके बाद मां गंगा की आरती उतारी गई है।

भारत जीत का प्रबल दावेदार

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट में अजेय बनी हुई है। क्योंकि अभी तक इस टूर्नामेंट में कोई भी टीम भारत को नहीं रोक पाई है भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले में जीत दर्ज की थी इसके बाद भारत का सेमीफाइनल में सामना आस्ट्रेलिया से हुआ था ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हराकर भारत फाइनल में पहुंच चुका है। जिस कारण भारतीय टीम न्यूजीलैंड के मुकाबले प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

Read More-आज न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला लेगा भारत, साल 2000 के फाइनल में कीवियों ने दिया था बड़ा घाव

Hot this week

दिल्ली-नैनीताल हाईवे पर बोलेरो पर पलटा ट्रक, चालक की कुचलकर मौत

रामपुर जिले के थाना गंज क्षेत्र में रविवार शाम...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img