अगर बारिश के कारण रद्द हुआ फाइनल मैच, तो कौन बनेगा t20 विश्व कप का चैंपियन?

T20 विश्व कप 2024 का फाइनल भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका टीम के बीच होने वाला है। लेकिन अगर बारिश के कारण t20 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच रद्द होता है तो इसके लिए आईसीसी ने ये नियम बना रखा है।

101
IND vs SA Final

T20 World Cup Final: t20 विश्व कप 2024 के टूर्नामेंट में अब सिर्फ एक मुकाबला बचा है। आज 29 जून को t20 विश्व कप 2024 का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा t20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंच चुकी है। T20 विश्व कप 2024 का फाइनल भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका टीम के बीच होने वाला है। लेकिन अगर बारिश के कारण t20 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच रद्द होता है तो इसके लिए आईसीसी ने ये नियम बना रखा है।

फाइनल मैच में बारिश की संभावना

आज बारबाडोस में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच t20 विश्व कप का फाइनल मैच होगा। मौसम विभाग के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच होने वाले T20 विश्व कप 2024 के फाइनल मैच के दिन बारबाडोस में बारिश की संभावना 75 प्रतिशत तक जताई गई है। T20 विश्व कप 2024 के फाइनल मैच के रोमांच में बारिश खलल डाल सकती है।

क्या है आईसीसी का नियम

टेरेंस कप 2024 के फाइनल मैच में 190 मिनट अतिरिक्त समय रखा गया है। मैच का रिजल्ट तभी सामने आएगा जब दोनों टीम कम से कम 10-10 ओवर का मुकाबला खेलेंगे। अगर ऐसा नहीं हो पता है तो साउथ अफ्रीका और भारत के बीच फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है। लेकिन अगर मैच नहीं हो सका तो सुपर ओवर के जरिए फाइनल का रिजल्ट निकाला जाएगा अगर सुपर ओवर भी नहीं हो सका तो भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका टीम को संयुक्त रूप से t20 विश्व कप 2024 का विजेता घोषित कर दिया जाएगा हालांकि अभी तक T20 क्रिकेट के 17 साल के इतिहास में कभी भी संयुक्त विजेता घोषित नहीं हुआ है।

REDA MORE-सेमी फाइनल में अफगानिस्तान के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका ने 56 रनों पर किया ऑल आउट