KL Rahul Injury: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट मुकाबले से बाहर हो चुके हैं क्योंकि दूसरी बार पिता बनने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मुकाबले में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। जिस कारण पहले टेस्ट में भारतीय टीम की ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल संभालेंगे लेकिन केएल राहुल प्रैक्टिस के दौरान चोटिल लोग गए थे। टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल की इंजरी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है जिससे भारतीय फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है।
पहला टेस्ट खेलेंगे केएल राहुल
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया में भारत के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं। लेकिन प्रैक्टिस के दौरान उनके कोहनी में चोट लग जाती है जिस कारण वह अगले दिन प्रैक्टिस के लिए नहीं आते लेकिन हाल ही में केएल राहुल की इंजरी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। जिसमें बताया गया है कि केएल राहुल पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मुकाबले में केएल राहुल भारत के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
यशस्वी के साथ करेंगे ओपनिंग
रोहित शर्मा की जगह पर भारतीय टीम में दूसरे ओपनर की जगह खाली रहेगी लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले ही साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा की जगह पर ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल को दी जाएगी और वह कई मौके पर भारत के लिए ओपनिंग भी कर चुके हैं और उन्होंने ओपनिंग में अच्छा प्रदर्शन भी किया है। केएल राहुल के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग पर उतरेंगे।
Read More-BGT में शमी के खेलने की उठी मांग, पूर्व कप्तान बोले ‘उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरनी चाहिए…’