Ind vs SL: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर बन चुके हैं। गौतम गंभीर नहीं सूर्यकुमार यादव को भारतीय T20 टीम का कप्तान चुना था। इसके बाद गौतम और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका को T20 सीरीज में हरा दिया है। लेकिन आपको बता दे श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के तीसरा T20 मैच में जो हुआ उसे देखकर भारतीय क्रिकेट फैंस भरोसा नहीं कर पा रहे हैं। क्योंकि सूर्यकुमार यादव रिंकू सिंह ने अपनी बल्लेबाजी नहीं बल्कि से टीम इंडिया को हारे हुए मैच में जीत दिलाई है।
रिंकू ने 19वे ओवर में किया कमाल
रिंकू सिंह टीम इंडिया के लिए एक फिनिशर की भूमिका में नजर आते हैं। लेकिन जब तीसरे T20 मैच में गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव ने रिंकू सिंह को नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए भेजा तब रिंकू सिंह सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन जब श्रीलंकाई टीम मैच पर लगभग अपना कब्जा बना चुकी थी उसे दौरान गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव ने रिंकू सिंह को गेंदबाजी दी। जिसे देखकर हर कोई हैरान था क्योंकि रिंकू सिंह पहली बार टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी करते हुए नजर आए हैं जहां पर रिंकू सिंह ने 19 वे ओवर में सिर्फ तीन रन देखकर दो महत्वपूर्ण विकेट ले लिए और टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई।
3⃣-0⃣ 🙌@Sundarwashi5 with a ‘super’ over and Captain @surya_14kumar with the winning runs! 😎
Scorecard ▶️ https://t.co/UYBWDRh1op#SLvIND pic.twitter.com/KoNf4OFJHq
— BCCI (@BCCI) July 30, 2024
When in need, call @rinkusingh235 🤙
Game-changing over 🤩🔥#SonySportsNetwork #SLvIND pic.twitter.com/aGjQNXamFp
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 30, 2024
सूर्या ने भी किया कमाल
आखिरी मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी में सिर्फ 8 रन बना पाए थे लेकिन जब श्रीलंका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 रनों की जरूरत थी तब सूर्यकुमार यादव ने खुद गेंदबाजी करने का फैसला लिया जिसे देखकर सभी चौंक गए। इसके बाद आखिरी ओवर में सूर्यकुमार यादव ने पांच रन देकर 2 मिनट के लिए और टीम इंडिया का मैच ड्रॉ करवा दिया। इसके बाद भारत सुपर ओवर में जीत गया।
Read More-गंभीर की कोचिंग और सूर्या की कप्तानी में भारत ने किया धमाकेदार आगाज, क्लीन स्वीप कर जीती T20 सीरीज