हो गया ऐलान… राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया के नए हेड कोच बने गौतम गंभीर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी गौतम गंभीर की एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी हो गई है इस बार गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के पद पर तैनात कर दिया गया है।

121
gautam gambhir

Team India New Head Coach: भारतीय क्रिकेट टीम ने राहुल द्रविड़ के कोचिंग कार्यकाल में इतिहास रच दिया है भारतीय क्रिकेट टीम ने राहुल द्रविड़ के कोचिंग कार्यकाल में t20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीता था लेकिन t20 विश्व कप 2024 के फाइनल के साथ गौतम गंभीर का कोचिंग कार्यकाल समाप्त हो गया जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम को नए हेड कोच की जरूरत थी। आपको बता दे कि टीम इंडिया के नए हेड कोच की रेस में कई खिलाड़ी शामिल थे। लेकिन गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाया गया है।

गौतम गंभीर बने इंडिया के नए हेड कोच

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी गौतम गंभीर की एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी हो गई है इस बार गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के पद पर तैनात कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने आधिकारिक तौर पर ऐलान करते हुए बताया है कि गौतम गंभीर को भारतीय टीम के हेड कोच के लिए चुन लिया गया है। अब से गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बन गए हैं।

जय शाह ने किया पोस्ट

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गौतम गंभीर के नए हेड कोच बनने की जानकारी दी है और पोस्ट शेयर करते हुए लिखा “मुझे यह ऐलान करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि गौतम गंभीर अब भारतीय क्रिकेट टीम के अगले हेड कोच होंगे। मॉडर्न क्रिकेट बहुत तेजी से बेहतर हुआ है और गौतम गंभीर ने बहुत करीब से इस बदलाव को फील किया है। उन्हें अपने करियर में जो भी जिम्मेदारी मिली है, उसमें वे बेस्ट साबित हुए हैं। मुझे भरोसा है कि गौतम गंभीर ही वो व्यक्ति हैं जो भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाएंगे। टीम इंडिया के लिए उनका विजन स्पष्ट है और इसके साथ उनका अनुभव उन्हें कोच पद के लिए आदर्श व्यक्ति बनाता है. BCCI, गंभीर को उनके इस नए सफर में पूरा समर्थन देगा।”

Read More-T20I से संन्यास के बाद भारत छोड़ लंदन में रहेंगे विराट-अनुष्का? जानें सच