सोशल मीडिया पर भिड़े पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन और भारतीय दिग्गज वसीम जाफर, हो गई तीखी बहस

जीत के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज माइकल वॉन ने टीम इंडिया को चिढ़ाने की कोशिश की जिस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने करारा जवाब दिया है।

148
Ind vs Eng

Ind vs Eng Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज पर सभी की नजरे बनी हुई है जहां पर भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट मैच पूरा हो चुका है जिसमें इंग्लैंड ने भारत को हराकर टेस्ट सीरीज की शुरुआत शानदार की है। जीत के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज माइकल वॉन ने टीम इंडिया को चिढ़ाने की कोशिश की जिस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने करारा जवाब दिया है।

माइकल वॉन ने वसीम जाफर को चिढ़ाया

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में पांच विकेट से जीत दर्ज की जिसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर माइकल वान में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर को टैग करते हुए लिखा “ इवनिंग वसीम जाफर, उम्मीद करता हूं आप ठीक होंगे। 1-0” जिस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी उन्हें करारा जवाब दिया और उन्होंने माइकल वॉन की एक तस्वीर शेयर की जब वह टीम इंडिया की बल्लेबाजी देखकर हैरान रह गए थे इसके बाद वसीम जाफर ने लिखा “मुझे खुशी है कि एक युवा भारतीय टीम ने आपको इस तरह से परेशान कर दिया। जीत का आनंद लें माइकल, हम कमबैक करेंगे।”

4-0 से जीत सकता है इंग्लैंड

इसके बाद इंग्लिश टीम के क्रिकेटर माइकल वॉन भी कहां पीछे रहने वाले थे। माइकल वॉन में फिर से जवाब देते हुए लिखा “अब 4-0 भी हो सकता है वसीम।”

आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच शानदार हुआ था जहां पर टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने पांच शतक लगाए थे लेकिन इसके बाद भी भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा।

Read More-गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद अर्श से फर्श पर आई टीम इंडिया, जानें कैसा रहा अभी तक के 11 टेस्ट मैच रिकॉर्ड